टीम इंडिया के 'गब्बर' यानी शिखर धवन ने शनिवार (24 अगस्त) सुबह 7:32 मिनट पर 1 मिनट 17 सेंकंड का वीडियो जारी किया और कहा अब वह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. इस तरह उन्होंने संन्यास का औपचारिक ऐलान कर दिया. लेकिन आईपीएल (IPL) फ्यूचर को लेकर गब्बर ने कोई बात नहीं की. ऐसे में इस बात की एक बड़ी संभावना है कि शिखर धवन आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए दिख सकते हैं.