मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चायवाले ने कुछ ऐसा काम किया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस चायवाले मुरारीलाल कुशवाह ने नया मोबाइल खरीदा और फिर उसकी बारात निकाली. खास बात यह है कि मुरारीलाल ने 12 हजार 500 रुपए के मोबाइल को घर तक लाने में 15 हजार रुपए खर्च किए. यह खर्च मोबाइल को घर तक लाने के लिए बग्घी और डीजे के किराए पर हुआ. यह सब उन्होंने अपनी बेटी के लिए किया. बता दें कि मुरारीलाल कुशवाह को शराब पीने की लत थी, लेकिन बेटी के लिए मोबाइल खरीदने के लिए उन्होंने शराब छोड़ी, फिर शराब के पैसे बचाकर मोबाइल खरीदा. देखिए ये वीडियो.