31 मई को कोलकाता में हुए केके के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख लोग ताज्जुब कर रहे हैं. वीडियो में मजाक में कही एक बात कैसे दूसरे ही पल सच निकली, ये चौंकाने वाला है. वीडियो में केके रोमांटिक गाना आंखों में तेरी...गाना गा रहे हैं. गाते गाते वे ऑडियंस में बैठी लड़कियों की तरफ माइक कर उन्हें गाने को कहते हैं. इसके बाद केके कहते हैं- हाय मर जाऊं यहीं पे. केके के मुंह से निकली ये बात इसी रात सच हो गई. इससे दर्दनाक और क्या हो सकता है?