एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग रिलेशनशिप में हैं, अब इस बात का खुलासा खुद श्रद्धा के फोन वॉलपेपर से हो गया है. दरअसल हाल ही में श्रद्धा मुंबई में पैपराजी के बीच नजर आईं, जहां उनके फोन वॉलपेपर ने सबका ध्यान खींचा. दरअसल इस दरौान श्रद्धा से अचानक फोन का पावर बटन दब गया और उनका वॉलपेपर दिख गया.