सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही थी जिसमें एक सांवले रंग का लड़का और खूबसूरत लड़की है. जब फोटो के नीचे कॉमेंट पड़े तो देखा कि लोग उनके लुक्स के कारण उन्हें जज कर रहे हैं. सिंपल सा दिखने वाला यह लड़का शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' मूवी का डायरेक्टर और एटली कुमार (Atlee Kumar) है और उसके साथ में लड़की है वह उनकी पत्नी कृष्णा प्रिया है.