रैपर हनी सिंह का स्टेज आज तक मिलेनियर इंडिया टूर सक्सेसफुल जा रहा है. इस टूर के साथ उनका धमाकेदार कमबैक हो चुका है. हनी सिंह ने अपना सबसे बड़ा राज खोला कि कौन हैं कपिल त्यागी, जिन्हें वो अपने मां-बाप के बाद सबसे ज्यादा मानते हैं. देखिए.