रैपर हनी सिंह का स्टेज आज तक मिलेनियर इंडिया टूर सक्सेसफुल जा रहा है. इस टूर के साथ उनका धमाकेदार कमबैक हो चुका है. हनी सिंह अब अपने शो के दौरान शराब से दूर रहने, दहजे न लेने जैसे कई समाजिक मुद्दे उठाते हैं. ऐसे में क्या हनी सिंह का पॉलिटिक्स में एंट्री का प्लान है? सुनिए जवाब