घटना बीरभूम के मयुरेश्वर ब्लॉक में मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय की है. यहां दाल की बाल्टी में मरा हुआ सांप मिला. इस दौरान कई छात्रों को मिड डे मील परोसा जा चुका था. ऐसे में बीस छात्र इस खाने को खाकर बीमार पड़ गए. सभी को पहले साईथियां ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया. बाद में कुछ छात्रों को रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती किया गया है.