फिल्म इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइन का आपस में नाम जुड़ना कोई नई बात नहीं है. सोनाली बेंद्रे को लेकर भी कई अफवाहें उड़ी थीं. सुनील शेट्टी संग उनके अफेयर की अटकलें 90s में जोर शोर से थी. इंटरव्यू में सोनाली ने लिंकअप्स की फेक न्यूज पर रिएक्ट किया है. देखें वीडियो.