अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) ने फिल्म 'दबंग' (Dabangg) को लेकर बात की है. 'दबंग' में एक्टर को विलेन छेदी सिंह के रोल में देखा गया था. सोनू ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने इस रोल को करने से साफ मना कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे 'मुन्नी बदनाम' (Munni Badnaam Hui) गाने को सलमान खान ने उनसे छीन लिया था.
Sonu Sood,Salman Khan,Munni Badnaam Hui,Fateh movie,Dabangg,Chulbul Pandey,Arbaaz Khan, Entertainment news, Bollywood News