साउथ इंडियन ब्यूटी तृषा कृष्णन को लेकर गुडन्यूज है. सुनने में आया है 40 साल की एक्ट्रेस शादी करने वाली हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तृषा बहुत जल्द अपने सपनों के राजकुमार संग शादी करने वाली हैं. चर्चा है एक्ट्रेस एक मलयालम प्रोड्यूसर के प्यार में है.