स्पेस को लेकर मानव की जिज्ञासा 21वीं सदी में बहुत अधिक बढ़ गई है. मानव इतिहास में 12 सितंबर 2024 को पहली बार 737 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्पेसवॉक हुआ. वो भी दो आम इंसान द्वारा. तो आइए जानते हैं कि आम इंसान जो कोई स्पेस में यात्रा करने का इच्छूक है. उसे कितने पैसे खर्च होंगे.