राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक ख़बर ने पूरे देश को दहला दिया. सूरतगढ़ इलाक़े में एक भाभी और ननद ने तीन दरिंदों के जुल्मों सितम और पुलिस के बेपरवाह रवैये से तंग आकर बारी-बारी से जान दे दी.