श्रीलंका से आई 'प्रेमिका' बनी कौशाम्बी की 'बहू'... कहानी पूरी फिल्मी है, लेकिन स्वार्थ भी इसमें झलकता है. यूपी का एक लड़का साउथ अफ्रीका के जॉर्डन पहुंचता है. वहीं पर श्रीलंका की एक युवती भी कंप्यूटर कोचिंग के लिए पहुंचती है. दोनों की मुलाकात के बाद फ्रेंडशिप होती है, फिर यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है. इस प्रेम प्रसंग को चार साल हो जाते हैं. इसी बीच श्रीलंका में आर्थिक संकट पैदा हो जाता है, तभी युवती भारत आकर अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर लेती है.