तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने जुलाई में घी के सैंपल गुजरात की लैब भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट 18 सितंबर को सामने आई है. अगस्त 2023 में जगन सरकार ने ही तेलंगाना की AR Dairy कंपनी को घी सप्लाई का काम दिया था. इससे पहले कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन (KMF) की कंपनी नंदिनी ब्रांड घी सप्लाई का काम करती थी.