पिछले कुछ दिनों की रैली के बाद आज शेयर बाजार में फिर गिरावट हावी हो गई है. Nifty 250 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है और 24,028 पर है. वहीं Sensex करीब 1000 अंक गिर गया है और 79,240.49 पर है. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 28 स्टॉक में गिरावट तेज है.