पटना में गंगा किनारे हाथों में किताब लेकर बैठे सैकड़ों छात्र, फोटो हुई वायरल. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पटना के गंगा घाट की है जहां पर काफी संख्या में छात्र और छात्राएं गंगा किनारे बैठकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर और ज्यादा वायरल तब हो गई जब मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने इसे 4 अप्रैल को अपने ट्विटर पेज पर साझा किया. हर्ष गोयनका ने बिहार की इस तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'पटना, बिहार में बच्चे गंगा नदी के किनारे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. यह आशा और सपनों की तस्वीर है.' देखें ये वीडियो.