MP के पन्ना जिले के धरमपुर थाने में 'जब सैया बने कोतवाल, तो डर काहे का' वाली कहावत सच साबित हुई. थाना प्रभारी बलवीर सिंह के जन्मदिन पर थाना परिसर होटल में बदल गया, जहां पुलिसकर्मियों ने शराब पीकर 'पी ले-पी ले ओ मोरे राजा' जैसे फूहड़ गानों पर डांस किया.