सुभाष ने अपनी फिल्मों 'कर्मा', 'राम लखन' और 'त्रिमूर्ति' में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के साथ काम किया था. वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सुभाष ने 'कालीचरण', 'विश्वनाथ' और 'गौतम गोविंदा' जैसी फिल्में बनाई हैं. उन्होंने शाहरुख के साथ 'परदेस' और संजय दत्त की 'खलनायक' भी बॉलीवुड को दी है.