यूपी के सुल्तानपुर में एक मोटरसाइकिल से भागते हुए मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया. मगर हैरानी की बात ये है कि ये वो मोटरसाइकिल नहीं थी, जो डकैती की वारदात से 8 दिन पहले चोरी हुई थी. असल में जो मोटरसाइकिल डकैती से पहले चोरी हुई थी, उसके मालिक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसका कहना है कि 28 अगस्त को डाका पड़ने के कुछ देर बाद ही कुछ पुलिसवाले उसके घर आए थे और उन्होंने आनन फानन में उसकी बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज की थी.