चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु पर आज सूर्योदय होने की उम्मीद है. मतलब, जल्द ही चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर को उपयोगी मात्रा में सूर्य का प्रकाश मिलने लगेगा. इसरो 22 सितंबर को विक्रम और प्रज्ञान के साथ फिर संचार स्थापित करने का प्रयास करेगा.