अपने वक्त में बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश थ्रिलर फिल्मों में से एक 'सोल्जर, ने बॉबी देओल और प्रीति जिंटा को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई थी. अब जब 'एनिमल'की कामयाबी के बाद बॉबी का जनता में क्रेज फिर से तगड़ा हो गया है, तो लोग 'सोल्जर' का सीक्वल देखने की डिमांड करते रहते हैं. बॉबी देओल के ऐसे फैन्स के लिए अब एक बहुत बड़ी गुड न्यूज है.