इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में SBI की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. SBI की तरफ से सीनियर वकील हरीश साल्वे पेश हुए. उन्होंने इलेक्टरोल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए और वक्त मांगा.इस पर CJI ने कहा, 'आवेदन में आपने कहा कि सभी जानकारी सील करके SBI की मुंबई मुख्य शाखा भेज दी गई.