शेखर कपूर ने हिंदी में सिर्फ तीन फिल्में बनाईं और तीनों ही फिल्मों को बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिना जाता है. लेकिन उनका नाम बहुत सारी ऐसी फिल्मों से जुड़ा है, जिनपर काम शुरू तो हुआ, लेकिन ये कभी बन नहीं पाईं. इन्हीं में से एक फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी काम करने वाले थे और उन्होंने इसके लिए बहुत तैयारी की थी.