लेबनान और सीरिया के कुछ हिस्सों में सिलसिलेवार ढंग से हुए पेजर ब्लास्ट मामले से हर कोई हैरान है. इस हमले के बाद पेजर बनाने वाली ताइवानी कंपनी, गोल्ड अपोलो सुर्खियों में है.. गोल्ड अपोलो कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन सु चिंग कुआंग ने कहा है कि जिन प्रॉडक्ट में ब्लास्ट हुआ है. वो हमारे नहीं थे.