जो ज्यादा शराब पीते हैं, उनके दिमाग की कोशिकाएं धीरे-धीरे डैमेज हो जाती हैं. एक स्टडी के मुताबिक अगर आप 7.3 महीने तक शराब पीना छोड़ देते हैं, तब दिमाग की कोशिकाएं रिपेयर होना शुरू होती है. यानी तब तक अल्कोहल यूज डिस्ऑर्डर से इंसान जूझता रहता है. जानिए क्या कहा गया है इस हैरतअंगेज स्टडी में...