हाल ही में एक इवेंट में 'मिल्की ब्यूटी' कहे जाने पर तमन्ना काफी ज्यादा भड़क गईं. दरअसल तमन्ना को उनकी खूबसूरती और बेदाग स्किन के चलते फैंस उन्हें 'मिल्की ब्यूटी' कहते हैं. ऐसे में एक इवेंट में जब एक रिपोर्टर ने उन्हें 'मिल्की ब्यूटी' कहा, तो तमन्ना ने करारा जवाब दिया और महिलाओं को इज्जत देने पर जोर दिया.