Superstar Vijay Video: थलपति विजय तमिल फिल्म इंडस्ट्री के इन्फ़्लुएन्शियल एक्टर्स में शुमार हैं. दो दशक का इनका फिल्मी दुनिया में करियर रहा है. बात थलपति विजय की पर्सनल लाइफ की करें तो बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर ने एक फीमेल फैन संग रियल लाइफ में शादी रचाई हुई है. आपको पढ़कर शॉक लगा न? हां, एकदम सही पढ़ा. आपको इस वीडियो में उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.