Tata Motors ने साल के शुरुआत में बताया था कि Chip संकट की वजह से JLR की बिक्री पर असर पड़ा है. यही नहीं, देश में भी Tata की कई गाड़ियों की बिक्री घट गई. लेकिन अब इस संकट से निपटने के लिए Tata Company बड़ी तैयारी में है. Tata Group Semi-Conductor Assembly plant लगाने के लिए बड़ा निवेश कर सकता है. खबर है कि यह देश के तीन राज्यों में Semi-Conductor Assembly और Test unit लगाने के लिए बातचीत कर रहा है.