छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बेटे ने पैसों और अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी पाने के लालच में माता-पिता और दादी की हत्या कर दी. आरोपी के पिता शिक्षक थे. हत्या के बाद आरोपी बेटे ने तीनों के शव घर के पीछे दो दिन तक जलाए. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो वारदात का पर्दाफाश हो गया.