इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीजी में 4-1 की शानदार जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने खास उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत की जीत और हार का अनुपात एक समान हो गया है. यानी भारत ने जितने टेस्ट मैच हारे हैं, उतने में ही उसे जीत भी मिली है\.