Apple CEO Tim Cook ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी भारत में चार नए Apple Store खोलेगी. अब तक भारत में सिर्फ दो ऐपल स्टोर्स ही हैं जो हाल ही में खुले हैं. इनमे से एक मुंबई में है, जबकि दूसरा दिल्ली में है. भारत में ऑफिशियल ऐपल स्टोर खुलने के बाद से मार्केट प्रेजेंस यहां बढ़ने की उम्मीद है.