Telegram के CEO पावेल ड्यूरोव को पिछले महीने फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया गया था. तो टेलीग्राम पर आरोप है कि प्लेटफॉर्म पर ठीक तरीके से मॉडरेशन नहीं किया जाता है. हालांकि, पावेल को जमानत लेने के लिए 50 लाख यूरो यानी करीब 464.69 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे. रिहाई के बाद ड्यूरोव ने पहला आधिकारिक ब्यान जारी किया है.