राम चरण ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा के अमीन पीर दरगाह में जाकर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां वो चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. राम चरण आइकॉनिक म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर.रहमान के इंविटेशन पर वहां पहुंचे थे. उन्होंने राम चरण से पिछले साल दरगाह पर आने का अनुरोध किया था.