UP News: गर्भगृह में मां काली की प्रतिमा के ठीक सामने एक ही अर्घे में तीन शिवलिंग स्थापित हैं. मंदिर में मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की मूर्तियां भी हैं. यहां एक विजय घंट भी है, जिस पर दुर्गा सप्तशती के सभी मंत्र अंकित हैं. इसे भोर की आरती में बजाया जाता है, जो सुबह 4 बजे होती है.