इंसान ने हर कोशिश कर ली. जाल बिछा दिया. पिंजरे लगा दिए. ड्रोन उड़ा लिया. पटाखे चला लिए. लेकिन भेड़िये हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के भेड़िया प्रभावित गांवों में अभी दहशत कायम हैं. पुलिस और वन विभाग के साथ अब शार्प शूटर भी दिन-रात गश्त कर रहे हैं.