Tesla के मालिक Elon Musk ने भारतीय मूल के इंजीनियर अशोक एलुस्वामी के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा है. एक्स पोस्ट के जरिए अशोक की तारीफ करते मस्क ने उन्हें Tesla की एआई और ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर में सफलता की वजह बताया है. मस्क ने लिखा कि 'अशोक और हमारी बेहतरीन टीम के बिना, हम भी एक कार कंपनी होते, जो एक ऑटोनॉमी सप्लायर खोज रहे होते'.