थाईलैंड को पाएटोंगटार्न चिनावाट के रूप में अपना नया प्रधानमंत्री मिल गया है. पूर्व प्रधानमंत्री और अरबपति टाकसिन चिनावाट की 37 वर्षीय बेटी पाएटोंगटार्न देश का नेतृत्व करने वाली सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं. शुक्रवार को पाएटोंगटार्न की नियुक्ति थाई सांसदों की मंजूरी के बाद की गई.