थाईलैंड में गुरुवार को एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने कत्लेआम मचा दिया. पहले हमलावर ने थाईलैंड के ना क्लांग में एक डे केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें 34 लोगों की मौत हो गई.