इंडिगो एयरलाइंस को मंगलवार को 10 फ्लाइट्स पर नई सुरक्षा धमकियों का सामना करना पड़ा. इनमें ज्यादातर धमकियां उन विमानों में मिलीं जो कि इंटरनेशनल रूट पर पर थीं. ये घटनाएं कई फर्जी कॉल्स की वजह से हुईं, जिससे इस सप्ताह अब तक एयरलाइन को प्राप्त धमकी भरे कॉल्स की संख्या 100 से अधिक हो गई है.