राजस्थान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर बनकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे लाखों रुपये ठग लिए. चुरू पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यह महिला बीते तीन वर्षों से दिल्ली पुलिस अधिकारी की फर्जी आईडी बनवाकर ठगी कर रही थी.