राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बाघ की मौत और 25 बाघों के लापता होने की खबर है. लापता बाघों के खोजबीन के लिए कमेटी बनायी गई थी. जांच के बाद आई रिपोर्ट में कहा गया है कि 11 टाइगर कैमरा ट्रैप या अन्य माध्यमों से पिछले एक साल से नहीं दिखाई दे रहे हैं.