टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का आखिरी गाना रिलीज हो चुका है. 'छोरी का नाम' टाइटल वाले इस गाने को दो दिन पहले ही रिलीज किया गया है और इस पर जमकर व्यूज बरस रहे हैं. ये गाना गोवा में उनकी मौत से पहले शूट हुआ था और गाने की शुरुआत में सोनाली फोगाट को ट्रिब्यूट भी दिया गया है.