तलाशी अभियान में शामिल लोगों का कहना है कि पनडुब्बी में विस्फोट समुद्र की गहराई में भारी दबाव के कारण हुआ होगा. समुद्र में टाइटैनिक के मलबे के पास इतना दबाव है कि पनडुब्बी में हल्की सी भी तकनीकी खराबी विस्फोट का कारण बन गई होगी.