टाइटैनिक 1912 में अपनी पहली यात्रा के दौरान एक हिमखंड से टकराने के बाद अटलांटिक महासागर में डूब गया था. टाइटैनिक के डूबने से 1,500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जहाज के मलबे को 1985 में अटलांटिक महासागर के तल के काफी गहराई में खोजा गया था.