टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी जब संसद परिसर में उपराष्ट्रपति की नकल उतार रहे थे, तो उस वक्त राहुल गांधी अपने मोबाइल से उनकी वीडियो बना रहे थे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा, 'घमंडिया गठबंधन के सांसदों के इस 'Reel' वीडियो ने उनके ओछापन का 'Real' चेहरा देश के सामने उजागर कर दिया. देखें वीडियो.
When TMC MP Kalyan Banerjee was imitating the Vice President in the Parliament complex, Rahul Gandhi was making his video from his mobile. Union Minister Dharmendra Pradhan wrote, 'This 'reel' video of the MPs of the arrogant alliance has exposed the 'real' face of their pettiness in front of the country. Watch video.