लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है... पार्टी की इस लिस्ट में कुल 42 उम्मीदवारों के नाम हैं...इस लिस्ट में प्रमुख चेहरों की बात करें तो पार्टी ने बहरामपुर से टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान को चुनावी मैदान में उतारा है, जो अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे... वहीं कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर चर्चा में रहीं महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर से टिकट दिया गया है...संदेशखाली कांड के बाद बशीरहाट से नुसरत जहां का टिकट काटकर नूरुल इस्लाम को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है..