Venice की तरह पानी पर बहने वाली जगह, Europe के इन 10 छोटे शहरों के सामने फीके Paris-Rome. लेकिन इन popular cities के अलावा यहां कुछ छोटे शहर या कस्बे भी सपनों की किसी नगरी से कम नहीं हैं. इन जगहों को बहुत कम लोग explore करते हैं, इसलिए यहां की संस्कृति और खूबसूरत architecture के बारे में कम ही जानते हैं. वेनिस पूरी दुनिया में सिर्फ मशहूर है क्योंकि ये पानी पर बना है, और यहां सड़कों की जगह नदियां बहती हैं. पानी पर बहते इस शहर में गाड़ियां नहीं नांव चलती है. इस शहर को देखना लोगों का सपना ही होता है लेकिन वेनिस इस तरह का एकलौता शहर नहीं है. आइए आज आपको ऐसी ही कुछ खास जगहों के बारे में बताते हैं. देखें वीडियो