इंटरनेशनल समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक 1912 की टाइटैनिक आपदा के मलबे को देखने के लिए समुद्र के 12,500 फीट (3,800 मीटर) नीचे एक पनडुब्बी गई थी. इस यात्रा पर कुल 5 लोग गए हुए थे. लेकिन इन पांच लोगों को ले जाने वाला पनडुब्बी जहाज कनाडा से दूर अटलांटिक में गायब हो गया है.