डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दुनिया भर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है. इसके तहत अमेरिका ने भारत, वियतनाम और चीन पर क्रमशः 27 फीसदी, 46 फीसदी और 34 फीसदी (पहले से 20 फीसदी) टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इन तीन देशों में ऐपल बड़ी संख्या में अपने प्रोडक्ट्स को मैन्युफैक्चर करता है. टैरिफ ऐलान के बाद ऐपल के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं.